लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - भारतीय शिक्षा प्रणाली का विकास एवं चुनौतियाँ

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - भारतीय शिक्षा प्रणाली का विकास एवं चुनौतियाँ

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2726
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवलएक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. उच्च शिक्षा के लिए कलकत्ता मदरसा की स्थापना कब हुई?
(a) 1751 ई. में
(b) 1781 ई. में
(c) 1761 ई. में
(d) 1791 ई. में

2. कलकत्ता मदरसा की स्थापना किसने की?
(a) लॉर्ड क्लाइव ने
(b) वारेन हेस्टिंग्स ने
(c) लॉर्ड कैनिंग ने
(d) इनमें से कोई नहीं

3. कलकत्ता मदरसा में कौन-सा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता था?
(a) मुस्लिम उच्च शिक्षा का पाठ्यक्रम
(b) इंग्लैण्ड की उच्च शिक्षा का पाठयक्रम
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने बनारस संस्कृत कॉलेज की स्थापना कब की?
(a) 1761 ई. में
(b) 1781 ई. में
(c) 1771 ई. में
(d) 1791 ई. में

5. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब की गई?
(a) 1700 ई. में
(b) 1751 ई. में
(c) 1800 ई. में
(d) 1851 ई. में

6. सर्वप्रथम विश्वविद्यालयों की स्थापना का सुझाव किसने दिया?
(a) लार्ड मैकाले ने
(b) चार्ल्स वुड ने
(c) विलियम बैंटिक ने
(d) विलियम हण्टर ने

7. लन्दन विश्वविद्यालयों के आधार पर किन विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई?
(a) कलकत्ता विश्वविद्यालय की
(b) बम्बई विश्वविद्यालय की
(c) मद्रास विश्वविद्यालय की
(d) उपर्युक्त सभी

8. भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति कब हुई?
(a) 1880 ई. में
(b) 1850 ई. में
(c) 1864 ई. में
(d) 1882 ई. में

9. भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति किसने की?
(a) कोठारी जी ने
(b) विलियम हण्टर ने
(c) राधाकृष्णन नें
(d) मुदालियर ने

10. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1901 ई. में
(b) 1902 ई. में
(c) 1904 ई. में
(d) 1905 ई. में

11. कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग की नियुक्ति कब हुई?
(a) 1915 ई. में
(b) 1916 ई. में
(c) 1917 ई. में
(d) 1918 ई. में

12. उच्च शिक्षा के प्रसार पर नियन्त्रण रखने हेतु हाँग समिति की नियुक्ति कब हुई?
(a) 1925 ई. में
(b) 1927 ई. में
(c) 1928 ई. में
(d) 1929 ई. में

13. विश्वविद्यालय अनुदान समिति की स्थापना का सुझाव किसने दिया?
(a) सर सार्जेण्ट ने
(b) सर विलियम हण्टर ने
(c) दौलत सिंह कोठारी ने
(d) माइकल सैडलर ने

14. विश्वविद्यालय अनुदान समिति की नियुक्ति कब की गई?
(a) 1942 ई. में
(b) 1945 ई. में
(c) 1950 ई. में
(d) 1954 ई. में

15. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की स्थापना कब हुई?
(a) 1945 ई. में
(b) 1948 ई. में
(c) 1952 ई. में
(d) 1954 ई. में

16. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की नियुक्ति किसकी अध्यक्षता में की गई।
(a) डॉ. मुदालियर
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) विलियम हण्टर
(d) कोठारी

17. विश्वविद्यालय अनुदान समिति को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का दर्जा कब प्राप्त हुआ?
(a) 28 दिसम्बर, 1953 ई. को
(b) 28 दिसम्बर 1954 ई. को
(c) 30 दिसम्बर 1955 ई. को
(d) 24 दिसम्बर 1956 ई. को

18. "विश्वविद्यालयों की उपाधियाँ सरकारी नौकरियों के लिए पासपोर्ट थीं। शिक्षा छात्रों की नौकरीके लिए न कि जीवन के लिए तैयार करने के समिति उद्देश्य से प्रदान की जाती है। यह कथन
(a) आर. के. मुखर्जी का
(b) गुन्नार मिर्डल का
(c) गाँधी जी का
(d) सैयदेन का

19. सन् 1991 ई. तक भारत में कितने विश्वविद्यालय थे?
(a) 175 विश्वविद्यालय
(b) 180 विश्वविद्यालय
(c) 184 विश्वविद्यालय
(d) 188 विश्वविद्यालय

20. सन् 1991 ई. तक भारत में कितने महाविद्यालय (सामान्य एवं तकनीकी) थे?
(a) 5000 महाविद्यालय
(b) 6000 महाविद्यालय
(c) 6324 महाविद्यालय
(d) 7000 महाविद्यालय

21. महाविद्यालयों के अतिरिक्त कितने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की गई?
(a) 2 संस्थान
(b) 3 संस्थान
(c) 4 संस्थान
(d) 5 संस्थान

22. सर्वप्रथम IIT (संस्थान) किन शहरों में खोले गये?
(a) दिल्ली में
(b) कानपुर में
(c) मद्रास, खड़गपुर में
(d) उपर्युक्त सभी

23. भारतीय विश्वविद्यालयों को कितने आधारों पर स्थापित किया जा सकता है?
(a) स्थापना के आधार पर
(b) संगठन के आधार पर
(c) शिक्षा प्रक्रिया के आधार पर
(d) उपर्युक्त सभी

24. स्थापना के आधार पर कितने विश्वविद्यालय हैं?
(a) केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(b) प्रान्तीय विश्वविद्यालय
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) सम्बद्ध विश्वविद्यालय

25. केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना, उनका संचालन तथा नियन्त्रण किसके अधीन होता है?
(a) राज्य सरकार के
(b) केन्द्र सरकार के
(c) स्थानीय संस्थाओं के
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

26. संगठन के आधार पर विश्वविद्यालयों को कितनी श्रेणी में बाँटा जा सकता है?
(a) आवासीय विश्वविद्यालय
(b) सम्बद्ध विश्वविद्यालय
(c) आवासीय सम्बद्ध विश्वविद्यालय
(d) उपर्युक्त सभी

27. आवासीय विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य कहाँ होता है?
(a) विश्वविद्यालय में
(b) सम्बद्ध महाविद्यालय में
(c) प्रान्तीय विश्वविद्यालय में
(d) केन्द्रीय विश्वविद्यालय में

28. उच्च शिक्षा के नियन्त्रण केन्द्र के रूप में कौन से विश्वविद्यालय कार्य करते हैं?
(a) आवासीय विश्वविद्यालय
(b) सम्बद्ध विश्वविद्यालय
(c) प्रान्तीय विश्वविद्यालय
(d) इनमें से कोई नहीं,

29. उच्च शिक्षा से सम्बन्धित शिक्षण कार्य कौन से महाविद्यालय में होती है?
(a) आवासीय महाविद्यालयों में
(b) मुक्त विश्वविद्यालयों में
(c) सम्बद्ध महाविद्यालयों में
(d) परम्परागत विश्वविद्यालयों में

30. सम्बद्ध विश्वविद्यालय का क्या कार्य है?
(a) पाठ्यक्रम का निर्माण करना
(b) परीक्षा के नियम बनाना
(c) शिक्षा नीति का निर्धारण करना
(d) उपरोक्त सभी

31. आवासीय सम्बद्ध विश्वविद्यालय का शिक्षण कार्य कहाँ होता है?
(a) विश्वविद्यालय प्रांगण में
(b) सम्बद्ध महाविद्यालय में
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) परम्परागत विश्वविद्यालय में

32. शिक्षा प्रक्रिया के आधार पर विश्वविद्यालयों को कितने भागों में बाँटा जाता है?
(a) परम्परागत विश्वविद्यालय
(b) मुक्त विश्वविद्यालय
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

33. किस विश्वविद्यालय की अध्ययन विधि तथा कार्य प्रणाली औपचारिक होती है?
(a) मुक्त विश्वविद्यालय की
(b) परम्परागत विश्वविद्यालय की
(c) आवासीय विश्वविद्यालय की
(d) उपर्युक्त सभी

34. किस विश्वविद्यालय की विचारधारा कार्य क्षेत्र अध्ययन विधि, प्रवेश नियम तथा कार्य प्रणाली उदार होती है?
(a) परम्परागत विश्वविद्यालय की
(b) मुक्त विश्वविद्यालय की
(c) आवासीय विश्वविद्यालय की
(d) उपर्युक्त सभी

35. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1980 ई. में
(b) 1982 ई. में
(c) 1984 ई. में
(d) 1985 ई. में

36. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय कहाँ स्थित हैं?
(a) मुम्बई में
(b) पंजाब में
(c) दिल्ली में
(d) चेन्नई में

37. विश्वविद्यालय के प्रमुख कार्य कौन से हैं?
(a) मान्यता प्रदान करनां
(b) परीक्षा लेना
(c) शिक्षण कार्य
(d) उपर्युक्त सभी

38. प्रत्येक विश्वविद्यालय में प्रत्येक विषय की शोध कार्य के लिए किस समिति का गठन किया जाता है?
(a) शिक्षा समिति का
(b) प्रशासन समिति का
(c) शोध समिति का
(d) विद्यालय समिति का

39. "देश का वैभव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होता है। दूषित विश्वविद्यालय सम्पूर्ण राष्ट्र को दूषितकर देता है। यह कथन किसका है?
(a) डॉ. राधाकृष्णन का
(b) कार्टर जी गुड का
(c) डॉ. आर. के. सिंह का
(d) दौलत सिंह कोठारी का

40. विश्वविद्यालय अपनी प्राचीन पद्धति से आबद्ध नहीं रह सकते हैं। समाज में बढ़ती हुई जटिलताऔर उसकी बढ़ती हुई संरचना के कारण विश्वविद्यालयों को अपने उद्देश्यों में परिवर्तन करनाआवश्यक हो गया है। उक्त कथन सम्बन्धित है -
(a) डॉ. राधाकृष्णन से
(b) डॉ. आर. के. सिंह से
(c) डॉ. कोठारी से.
(d) शिक्षा आयोग से

41. सर्वप्रथम मुक्त विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया?
(a) 1970 ई. में
(b) 1971 ई. में
(c) 1972 ई. में
(d) 1974 ई. में

42. सर्वप्रथम मुक्त विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया?
(a) अमेरिका में
(b) लन्दन में
(c) रूस में
(d) जर्मनी में

43. राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1980 ई. में
(b) 1990 ई. में
(c) 1995 ई. में
(d) 1999 ई. में

44. भारत में प्रमुख विश्वविद्यालय कौन से हैं?
(a) नालन्दा (बिहार)
(b) काटा ( राजस्थान)
(c) कर्नाटक राज्य (मैसूर)
(d) उपरोक्त सभी

45. संसद द्वारा पारित विधेयक के फलस्वरूप विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना हुई -
(a) 1950 ई. में
(b) 1953 ई. में
(c) 1956 ई. में
(d) 1957 ई. में

46. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में कितने सदस्य होते हैं?
(a) 5 सदस्य
(b) 8 सदस्य
(c) 9 सदस्य
(d) 10 सदस्य

47. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कौन-कौन सदस्य होते हैं?
(a) तीन विश्वविद्यालय के कुलपति -
(b) दो केन्द्रीय सरकार के प्रतिनिधि
(c) चार उच्च कोटि के शिक्षाशास्त्री
(d) उपर्युक्त सभी

48. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के क्या कार्य हैं?
(a) विश्वविद्यालय व सम्बन्धित महाविद्यालयों को अनुदान
(b) उच्च शिक्षा के सम्बन्ध में सलाह
(c) नए विश्वविद्यालय की स्थापना पुराने विश्वविद्यालय का विस्तार
(d) उपर्युक्त सभी

49. भारतीय विश्वविद्यालय संघ या अन्तर्विश्वविद्यालय परिषद का नाम क्या रखा गया?
(a) भारतीय विश्वविद्यालय
(b) भारतीय विश्वविद्यालय संघ
(c) विश्वविद्यालय अनुदान समिति
(d) इनमें से कोई नहीं

50. भारतीय विश्वविद्यालय नाम कब रखा गया?
(a) 1970 ई. में
(b) 1972 ई. में
(c) 1973 ई. में
(d) 1974 ई. में

51. भारतीय विश्वविद्यालय संघ किस प्रकार की संस्था है?
(a) स्थानीय संस्था
(b) स्वायत्तशाली संस्था
(c) राजकीय संस्था
(d) इनमें से कोई नहीं

52. NCERT का पूरा नाम क्या है?
(a) National Council for Educational Research and Training
(b) National Council for Electional Research and Training
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

53. NCERT की स्थापना कब हुई?
(a) 1956 ई. में
(b) 1958 ई. में
(c) 1960 ई. में
(d) 1961 ई. में

54. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना किस रूप में हुई है?
(a) स्थानीय संस्था
(b) स्वायत्त संस्था
(c) राष्ट्रीय संस्था
(d) राजकीय संस्था

55. NCERT किसकी तकनीकी संस्था के रूप में कार्य कर रही हैं?
(a) शिक्षा समिति की
(b) शिक्षा मन्त्रालय की
(c) शिक्षा प्रबन्ध की
(d) इनमें से कोई नहीं

56. NCERT के क्या उद्देश्य हैं?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान की स्थापना एवं संचालन
(b) प्रसार सेवाओं का आयोजन
(c) शिक्षा के क्षेत्र अनुसन्धान कार्य
(d) उपरोक्त सभी

57. NCERT को अब किस नाम से जाना जाता है?
(a) शैक्षिक प्रशिक्षण परिषद
(b) शिक्षा मन्त्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं

58. NCERT के कौन से विभाग हैं?
(a) नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन
(b) सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन
(c) क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय
(d) उपर्युक्त सभी

59. केन्द्रीय विश्वविद्यालय है -
(a) बनारस विश्वविद्यालय
(b) दिल्ली विश्वविद्यालय
(c) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
(d) उपरोक्त सभी

60. केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) प्रधानमन्त्री
(d) मुख्यमन्त्री

61. केन्द्रीय विश्वविद्यालय को छोड़कर शेष विश्वविद्यालयों का अपदेन कुलपति कौन होता
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमन्त्री
(d) मुख्यमन्त्री

62. उपकुलपति की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमन्त्री
(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(d) शिक्षा मन्त्रालय

63. विश्वविद्यालय के प्रशासन के चलाने वाली संस्थाओं की संख्या है -
(a)  2
(c)  4
(b)  3
(d)  6

64. निम्नलिखित में विश्वविद्यालय प्रशासन को चलाने के लिए संस्था/संस्थायें हैं?
(a) सीनेट या कोर्ट
(b) सिण्डीकेट या कार्यकारिणी परिषद
(c) शैक्षणिक परिषद संकाय
(d) उपर्युक्त सभी

65. विश्वविद्यालय शिक्षा की आय के प्रमुख साधन कौन हैं?
(a) केन्द्रीय सरकार का अनुदान
(b) राज्य सरकार का अनुदान
(c) फीस वृद्धि द
(d) उपर्युक्त सभी

66. देश में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की स्थापना हुई?
(a) इलाहाबाद में
(b) आगरा में
(c) बनारस में
(d) मुम्बई में

67. सन् 2005 तक कितने विश्वविद्यालयों की स्थापना हो चुकी थी?
(a) 300
(b) 305
(c) 309
(d) 342

68. प्रशासन की दृष्टि से विश्वविद्यालयों के प्रकार -
(a) डीम्ड विश्वविद्यालय
(b) केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(c) प्रान्तीय विश्वविद्यालय
(d) उपरोक्त सभी

69. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का कार्य है?
(a)विश्वविद्यालय के शैक्षिक स्तर का निर्धारण करना
(b) नवीन कॉलेजों की स्थापना करना
(c) नवीन कॉलेजों को मान्यता प्रदान करना
(d) इनमें से कोई नहीं

70. उच्च शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरूआत की गयी थी -
(a) 1950 ई. में
(b) 1959 ई. में
(c) 1975 ई. में
(d) 1986 ई. में

71. "प्रशिक्षित व योग्य अध्यापकों की सहायता के बिना कोई भी शिक्षा क्रम उन्नति नहीं कर सकताहै। योग्य अध्यापकों का देश एक उज्जवल देश है।" यह कथन किसका है?
(a) ब्राउन महोदय का
(b) एम. सी. छांगला का
(c) आर. के. मुखर्जी का
(d) इनमें से कोई नहीं

72. "अध्यापक शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग होता है। पाठ्यक्रम विद्यालय संगठन तथा पाठ्य - सामग्री आदि अध्यापक के महत्वपूर्ण अंग हैं तथापि वे तब तक निर्जीव रहते हैं, जबतक कि शिक्षक के सजीव व्यक्तित्व द्वारा उनमें प्राण प्रतिष्ठित नहीं कर दिये जाते।" यह कथन है -
(a) ब्राउन महोदय का
(b) एम. सी. छांगला का
(c) आर. के. मुखर्जी का
(d) इनमें से कोई नहीं

73. "विदेशी माध्यम ने राष्ट्र की शक्ति को क्षीण कर दिया है, उसने उन्हें जनसाधरण से अलग करदिया तथा उसने शिक्षा को अनावश्यक रूप से महँगी बना दिया है।' यह कथन हैं -
(a) ब्राउन महोदय का
(b) आर. के. मुखर्जी का
(c) एम. सी. छांगला का
(d) गाँधी जी का

74. विश्वविद्यालय आयोग के क्या कार्य हैं?
(a) यह विश्वविद्यालय परीक्षा में सुधार पाठ्यक्रम निर्माण अनुसन्धान आदि के सम्बन्ध में गोष्ठियाँ आयोजित करता है।
(b) सेवारत अध्यापकों के लिए सेवाकालीन पाठ्यक्रम की व्यवस्था करता है।
(c) परीक्षा सुधार पाठ्यक्रम निर्माण अनुसन्धान आदि के सम्बन्ध में गोष्ठियाँ आयोजित करता है।
(d) उपर्युक्त सभी

75. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को वैधानिक मान्यता कब मिली?
(a) 1953
(b) 1954
(c) 1955
(d) 1956

76. इलाहाबाद विश्वविद्यालय किस प्रकार का विश्वविद्यालय है?
(a) केन्द्र शासित
(b) राज्य शासित
(c) सम्बद्धक विश्वविद्यालय
(d) मुक्त विश्वविद्यालय

77. भारत में सर्वप्रथम किस विश्वविद्यालय में पत्राचार शिक्षा की व्यवस्था की गयी?
(a) मद्रास विश्वविद्यालय
(b) बनारस हिन्दू विश्वविद्याल
(c) पटना विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय

78. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नैट) का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है?
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) विश्वविद्यालय

79. प्रथम भारतीय विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया गया?
(a) 1882
(b) 1902
(c) 1905
(d) 1917

80. उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति होता है :
(a) मुख्यमंत्री
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) लोकायुक्त
(c) राज्यपाल

81. विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षण एवं अनुसन्धान के लिये वित्तीय सहायता कौन देता है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्

82. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में कुल कितने सदस्य होते हैं?
(a) पाँच
(b) ग्यारह
(c) तेरह
(d) नौ

83. निम्नलिखित में कौन सी विशेषता दूरस्थ शिक्षा की है?
(a) यह औपचारिक होती है
(b) इसके शिक्षक निश्चित होते हैं
(c) इसमें छात्र की आयु सीमा होती है
(d) यह अनौपचारिक एवं औपचारिकेत्तर शिक्षा का समन्वित रूप है।

84. जो समिति भारत में मानवाधिकार आयोग के नाम को प्रस्तावित करती है उसके अध्यक्ष होते
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) लोकसभा में शिक्षा के नेता

85. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता प्रतिशत है?
(a) 54 %
(b) 40 %
(c) 39 %
(d) 32 %

86. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय है?
(a) लखनऊ विश्वविद्यालय
(b) गोरखपुर विश्वविद्यालय
(c) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

87. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (U.G.C.) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1950 में
(b) 1953 में
(c) 1970 में
(d) 1986 में

88. निम्नलिखित में से क्या उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं में आक्रामकता का कारण नहीं
(a) उद्देश्यहीन तथा अनिश्चित जीवन
(b) महँगी शिक्षा
(c) समूह में अध्ययन
(d) सोशल मीडिया

89. उच्च शिक्षा की समस्या है :
(a) पहुँच की समस्या
(b) भारत में परीक्षा प्रणाली पर अत्यधिक जोर देने की समस्या
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

90. कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष का क्या नाम था?
(a) विलियम हण्टर
(b) डॉ. माइकेल सैडलर
(c) सर आशुतोष मुखर्जी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

91. शिमला शिक्षा सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(a) 1900 ई. में
(b) 1901 ई. में
(c) 1904 ई. में
(d) 1910 ई. में

92. प्राचीन भारत के किस विश्वविद्यालय में ह्वेन सांग ने शिक्षा ग्रहण की थी?
(a) नालन्दा
(b) तक्षशिला
(c) वल्लभी
(d) विक्रमशिला

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  20. उत्तरमाल
  21. अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 हण्टर आयोग
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 सैडलर आयोग
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 वर्धा आयोग
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 कोठारी आयोग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  64. उत्तरमाला
  65. अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
  66. महत्वपूर्ण तथ्य
  67. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  68. उत्तरमाला
  69. अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
  70. महत्वपूर्ण तथ्य
  71. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  72. उत्तरमाला
  73. अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
  74. महत्वपूर्ण तथ्य
  75. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  76. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book